Friday, Mar 29 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रोडवेज में एक कंपनी के हर महीने एक करोड़ उठाने की होगी जांच-खाचरियावास

रोडवेज में एक कंपनी के हर महीने एक करोड़ उठाने की होगी जांच-खाचरियावास

जयपुर 14 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज विधानसभा में कहा कि रोडवेज में पिछले कई सालों में एक कंपनी के हर महीने एक करोड़ उठाने के मामले की जांच कराई जायेगी।

श्री खाचरियावास ने प्रश्नकाल में विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला के प्रश्न के जवाब के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यह कंपनी रोडवेज में हर महीने एक करोड़ रुपए उठा रही थी लेकिन उनकी कांग्रेस सरकार आने के बाद इस कंपनी का ठेका स्थगित कर दिया गया, जिससे रोडवेज को हर महीने एक करोड़ की बचत हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी के हर महीने एक करोड़ रुपए उठाये जाने की जांच कराई जायेगी कि वह क्यों पैसा उठाती रही। उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर लोक परिवहन सेवा की बसे शुरु करने की अनुमति दी थी जबकि राष्ट्रीयकृत मार्गों पर केवल रोडवेज की बसें ही संचालित होती थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार आते ही लोक परिवहन सेवा के लिए परमिट देने पर रोक लगा दी गई।

श्री खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज के हालात सुधारने के लिए उठाये गये कदमों के कारण अब गत अक्टूबर से दिसम्बर तक की तिमाही में रोडवेज फायदे में रही है और घाटा भी कम किया गया है। हालांकि राेडवेज को घाटे से निकालने में अभी समय लगेगा जिसके प्रयास किये जा रहे है।

जोरा

वार्ता

More News
ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

29 Mar 2024 | 1:26 PM

झुंझुनू 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र में मेहाड़ा के गोरीर-रामबास सड़क पर एक ट्रोले की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई।

see more..
image