Friday, Apr 19 2024 | Time 13:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भीलवाड़ा से झुंझुनू पहुंचे तीन शिक्षक शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन में भेजा

झुंझुनू, 26 मार्च (वार्ता)राजस्थान में भीलवाड़ा जिले से दो शिक्षिकायें और एक शिक्षक के झुंझुनू जिले में पहुंचने की जानकारी मिलने पर पर उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
सूरजगढ़ के नायब तहसीलदार सतीश राव एवं नीरज कुमारी ने गुरुवार को बताया कि सूरजगढ़ उपखंड के अगवाना खुर्द में शिक्षिका और चिड़ावा उपखंड के सोलाना गांव में एक शिक्षिका और एक शिक्षक के एक ही वाहन से पहुंचने की जानकारी मिलने पर मेडीकल दल मौके पर पहुंच गया और तीनों की तलाश करके उन्हें बीडीके अस्पताल में जांच करवाकर होम आइसोलेशन कर दिया गया है।
श्री सतीश राव ने बताया कि अगवाना खुर्द की रहने वाली अध्यापिका भीलवाड़ा में जिस घर में रहती थी, उस घर में एक लड़की के कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना है। वहीं तीनों अध्यापक भी एक ही गाड़ी से अपने अपने घर आए। उनके साथ गाड़ी चालक भी रहा है। चारों की स्क्रीनिंग की गयी है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
सराफ सुनील
वार्ता
image