Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का लिया जायजा

ग्वालियर, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर प्रवास के दौरान मोतीमहल स्थित एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे और वहां की स्थितियों का जायजा लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी से सुसज्जित स्मार्ट सिटी योजना की इस महत्वपूर्ण इकाई का उपयोग वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर के रूप में हो रहा है। श्री चौहान ने कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर की क्रियाविधि समझी। साथ ही यहाँ से वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना संक्रमित मरीज से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा के दौरान श्री चौहान ने कोरोना पॉजिटिव से कहा कि आप जल्द ही स्वस्थ होकर अपने बच्चों और परिजनों के साथ घुल-मिलकर रह सकेंगी। मुख्यमंत्री से अपनत्व पाकर खुश कोरोना संक्रमित ने बेझिझक अपने स्थानांतरण की मांग मुख्यमंत्री के सामने रख दी। वह 4 जुलाई को काेरोना पॉजिटिव पायी गयीं थी। बच्चे छोटे होने के चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के काम करने के तरीकों को विस्तार से समझा। उन्होंने खासतौर पर कंट्रोल सेंटर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण, लॉकडाउन हटने के बाद मॉनीटरिंग व्यवस्था एवं संक्रमित मरीजों का फॉलोअप इत्यादि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने इस सेंटर की क्रियाविधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मोतीमहल के हेरिटेज भवन को उसके वास्तविक स्वरूप में सहेजकर स्मार्ट सिटी के कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर का निर्माण किया गया है। जिससे शहर में उपलब्ध विभिन्न सुविधाएँ समाहित कर एक ही स्थान पर मुहैया करायी जा रही है। इस सेंटर से परिवहन, जल, अग्नि पुलिस, मौसम विज्ञान, ई-गर्वनेंस जैसे विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी का एक मंच पर समाधान और विश्लेषण किया जा रहा है।
कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन करने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी एवं राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image