Saturday, Feb 15 2025 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डेंगू नियंत्रण व उपचार में कोताही बरती तो खैर नहीं : डा. राजेश

नैनीताल, 19 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड में डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने मंगलवार को हल्द्वानी का दौरा किया। उन्होंने अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिये।
डा. राजेश ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि डेंगू के मरीज के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
बेस अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने आईसीयू का संचालन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द आईसीयू को चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों का हाल भी जाना और अस्पताल प्रशासन को मरीजों के उपचार सावधानी बरतनए के निर्देश दिये। उनके द्वारा द्वारा डेंगू वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि डेंगू के उपचार के लिये निजी व सरकारी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड द्वारा भी उपचार प्रदान किया जाएगा। जिसके निर्देश अधिकारियो को दे दिये गये हैं।
सचिव ने डेंगू जांच की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कागजों के बताया धरातल पर जांच में तेजी लाएं जिससे मरीज को समय पर सही इलाज मिल सके। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी अस्पताल में सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. राजेश ने बताया की पूरे प्रदेश के अंदर डेंगू के 307 मरीज हैं। उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में बिस्तर पूरी तरह से उपलब्ध हैं। अनावश्यक रूप से किसी को भी प्लेटलेट्स नहीं दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ही मरीज को प्लेटलेट्स उपलब्ध करायी जाएगी। डेंगू उपचार में कोताही बरतने पर अस्पतालों के खिलाफ 50000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक का जुर्माना लगाने के प्रावधान हैं।
उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए रेट तय किये गये हैं और अधिक पैसा लिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. अरुण जोशी, चिकित्सा अधीक्षक सुशीला तिवारी अस्पताल डॉ मनोज कांडपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ सविता ह्यांकी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस चिकित्सा हल्द्वानी, डा. ऊषा जंगपांगी महिला चिकित्सालय हल्द्वानी भी मौजूद थे।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
तमिलनाडु सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

तमिलनाडु सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

14 Feb 2025 | 11:25 PM

रामनाथपुरम, 14 फरवरी (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचुंदनवयाल में सेतुपति सरकारी कला महाविद्यालय के पास शुक्रवार को तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की बस और एक कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

see more..
रेड्डी ने की तेलंगाना में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपील

रेड्डी ने की तेलंगाना में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपील

14 Feb 2025 | 11:22 PM

हैदराबाद, 14 फरवरी (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने इस बात पर बल दिया कि पर्यटन क्षेत्र राज्य के लिए न केवल राजस्व उत्पन्न करने वाला होना चाहिए बल्कि युवाओं -के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाला भी होना चाहिए।

see more..
image