Friday, Oct 11 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यावरण संरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा-देवनानी

अजमेर 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा है, हम सबको मिलकर इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।
श्री देवनानी मंगलवार को अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में नवनियुक्त वनरक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण संरक्षण एक बड़ा मुद्दा है। विकास के नाम पर जिस तरीके से वनों का क्षेत्रफल घटता जा रहा है उससे जीवन शैली में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वनों का क्या महत्व है यह वनरक्षकों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। इसलिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वन रक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है।
उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के साथ-साथ वनस्पतियों की रक्षा करना भी वनरक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी है और इसे निभाना जरूरी भी है। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त सभी वनरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नियुक्ति पाने के प्रयास में सफल होने के बाद अब उसके कर्तव्यों की पूर्ति के लिए भी संकल्पित होना चाहिए। वनकर्मी यह संकल्प लें कि राज्य मेें वन सम्पदा की रक्षा एवं बढ़ोत्तरी के लिए आजीवन संकल्पबद्ध रहेंगे। वन रहेंगे तो राजस्थान में पर्यावरण आने वाले समय में और अधिक मजबूत होगा। हम अपने कर्तव्य को पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करें।
सं सुनील , जांगिड़
वार्ता
image