राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 2 2024 12:28AM भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ राष्ट्रपति को कांग्रेस ने भेजा ज्ञापनजयपुर 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार मंगलवार को राज्य में सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस समितियों द्वारा राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण उत्पन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के लगभग 10 महीने के शासन की विफलताओं के कारण उत्पन्न जन समस्याओं से त्रस्त प्रदेशवासियों की मांग राज्य की सरकार तक पहुंचाकर सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस समितियों द्वारा जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रेषित किया गया । उन्होंने कहा कि ज्ञापन में राज्य सरकार से राज्य में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबें का मुआवजा किसानों को शीघ्र देने, राज्य में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं, माफिया राज को रोकने के लिये तुरन्त ठोस कार्रवाई करने, बेरोजगार युवाओं को भ्रमित करना बंद करके कांग्रेस सरकार के समय निकाली गई भर्तियों को अपना बताकर झूठी वाहवाही लेना बंद करते हुए नई नौकरियों की विज्ञप्ति निकालकर नौकरी देने सहित कई अन्य मांग की गयी हैं। सुनील , जांगिड़वार्ता