राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jan 11 2025 11:30PM प्रतापगढ़ में नाबालिग टेंपो चालक ने छह को रौंदा
प्रतापगढ़ 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के देलहुपुर क्षेत्र में शनिवार शाम नाबालिग टेम्पो चालक ने दो पुलिस अधिकारियों समेत छह लोगों को रौंद दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान टेम्पो को भगाने के प्रयास में नाबालिब ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, नतीजन दो दो दरोगा समेत छह लोग घायल हो गये। दरोगा विनीत यादव व धीरेन्द्र कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्रयाग राज के लिये रेफर किया गया।
अन्य चारों घायलों का इलाज प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एक विशेष जाँच टीम का गठन किया है। पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ़्तारी के लिये छापे मारी शुरू क़र दी है।
सं प्रदीप
वार्ता