Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवा दिवस पर 13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरियों की सौगात

जयपुर, 11 जनवरी (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवा दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रदेशवासियों को लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पांच वर्षां में चार लाख सरकारी नौकरी एवं छह लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी दिशा में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही, कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजस्थान में उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

26 Jan 2025 | 2:08 PM

उदयपुर, 26 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया और इस अवसर पर उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

see more..
image