Friday, Mar 29 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » कला एवं रंगमंच


आवाज दे कहां है, दुनिया मेरी जवां है

आवाज दे कहां है, दुनिया मेरी जवां है

 मुंबई, 22 दिसंबर(वार्ता) भारतीय सिने जगत की मलिका..ए..तरन्नुम के नाम से मशहूर पार्श्वगायिका अल्लाह वासी उर्फ नूरजहां ने अपनी आवाज में जिन गीतों को गाया वाे आज भी अपना जादू बिखरते हैं।
21 सितंबर 1926 को पंजाब के एक छोटे से कस्बे कसुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जब नूरजहां का जन्म हुआ तो नवजात शिशु के रोने की आवाज को सुन बुआ ने कहा ..इस बच्ची के रोने में भी संगीत की लय है।
.. नूरजहां के माता..पिता थियेटर में काम किया करते थे।
घर में फिल्मी माहौल के कारण नूरजहां का रुझान बचपन से ही संगीत की ओर हो गया था।
नूरजहां ने यह निश्चय किया कि बतौर पार्श्वगायिका अपनी पहचान बनायेंगी।
उनकी माता ने नूरजहां के मन में संगीत के प्रति बढते रुझान को पहचान लिया।
उन्हें इस राह पर आगे बढने के लिये प्रेरित किया और उनके लिये संगीत सीखने की व्यवस्था घर पर हीं करा दी।
नूरजहां ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा कजानबाई से और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद गुलाम मोहम्मद तथा उस्ताद बडे गुलाम अली खान से ली थी।
वर्ष 1930 में नूरजहां को इंडियन पिक्चर के बैनर तले बनी एक मूक फिल्म ..हिन्द के तारे ..में काम करने का मौका मिला।
इसके कुछ समय के बाद उनका परिवार पंजाब से कोलकाता चला आया।
इस दौरान उन्हें करीब 11 मूक फिल्मों मे अभिनय करने का मौका मिला।

                         वर्ष 1931 तक नूरजहां ने बतौर बाल कलाकार अपनी पहचान बना ली थी।
वर्ष 1932 में प्रदर्शित फिल्म ..शशि पुन्नु .. नूरजहां के सिने कैरियर की पहली बोलती फिल्म थी, इस दौरान नूरजहां ने कोहिनूर यूनाइटेड आर्टिस्ट के बैनर तले बनी कुछ फिल्मों में काम किया।
कोलकाता मे उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता पंचोली से हुयी।
पंचोली को नूरजहां मे फिल्म इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ सितारा दिखाई दिया और उन्होंने उसे अपनी नयी फिल्म ..गुल ए बकावली ..लिये चुन लिया।
इस फिल्म के लिये नूरजहां ने अपना पहला गाना ..साला जवानियां माने और पिंजरे दे विच.. रिकार्ड कराया।
लगभग तीन वर्ष तक कोलकाता रहने के बाद नूरजहां वापस लाहौर चली गयी।
वहां उनकी मुलाकात मशहूर संगीतकार जी. ए.चिश्ती . से हुयी जो स्टेज प्रोग्राम में संगीत दिया करते थे ।
उन्होंने नूरजहां से स्टेज पर गाने की पेशकश की जिसके एवज में नूरजहां को प्रति गाना साढे सात आने दिये गये।
साढे सात आने उन दिनों अच्छी खासी राशि मानी जाती थी।
वर्ष 1939 मे निर्मित पंचोली की संगीतमय फिल्म ..गुल ए बकावली.. की सफलता के बाद नूरजहां फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित शख्सियत बन गयी।
इसके बाद वर्ष 1942 में पंचोली की हीं निर्मित फिल्म ..खानदान.. की सफलता के बाद नूरजहां बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गयी।

                        फिल्म ..खानदान.. में उन पर फिल्माया गाना ..कौन सी बदली में मेरा चांद है आजा.. श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ।
फिल्म ..खानदान .. की सफलता के बाद नूरजहां ने फिल्म के निर्देशक शौकत हुसैन से निकाह कर लिया इसके बाद वह मुंबई आ गयी।
इस बीच नूरजहां ने शौकत हुसैन की निर्देशित नौकर. जुगनू 1943 जैसी फिल्मों मे अभिनय किया।
नूरजहां अपनी आवाज मे नित्य नये प्रयोग किया करती थी।
अपनी इन खूबियों की वजह से वह ठुमरी गायिकी की महारानी कहलाने लगी ।
इस दौरान नूरजहां की दुहाई 1943. दोस्त 1944 और बडी मां.विलेज गर्ल. 1945 जैसी कामयाब फिल्में प्रदर्शित हुयी।
इन फिल्मों में उनकी आवाज का जादू श्रोताओं के सिर चढकर बोला।
इस तरह नूरजहां मुंबइयां फिल्म इंडस्ट्री में मलिका.ए.तरन्नुम कही जाने लगीं।
वर्ष 1945 में नूरजहां की एक और फिल्म ..जीनत .. भी प्रदर्शित हुयी।
इस फिल्म का एक कव्वाली ..आहे ना भरी शिकवें ना किये..कुछ भी ना जुबां से काम लिया.. श्रोताओं के बीच बहुत लोकप्रिय हुई।
नूरजहां को वर्ष 1946 में प्रदर्शित निर्माता निर्देशक महबूब खान की अनमोल घडी मे काम करने का मौका मिला।
महान संगीतकार नौशाद के निर्देशन में नूरजहां का गाये गीत ..आवाज दे कहां है. आजा मेरी बर्बाद मोहब्बत के सहारे. जवां है मोहब्बत. श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय हैं।
वर्ष 1947 में भारत विभाजन के बाद नूरजहां ने पाकिस्तान जाने का निश्चय कर लिया।
फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार ने जब नूरजहां से भारत में ही रहने की पेशकश की तो नूरजहां ने कहा ..मैं जहां पैदा हुई हूँ, वहीं जाऊंगी।
पाकिस्तान जाने के बाद भी नूरजहां ने फिल्मों में काम करना जारी रखा।

                                लगभग तीन वर्ष तक पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री मे खुद को स्थापित करने के बाद नूरजहां ने फिल्म ..चैनवे .. का निर्माण और निर्देशन किया।
उसने बॉक्स आफिस पर खासी कमाई की।
इसके बाद वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म ..दुपट्टा .. ने फिल्म ..चैनवे .. के बाॅक्स आॅफिस रिकार्ड को भी तोड़ दिया।
फिल्म दुप्पटा मे नूरजहां की आवाज मे सजे गीत श्रोताओं के बीच इस कदर लोकप्रिय हुए कि न सिर्फ इसने पाकिस्तान में बल्कि पूरे भारत वर्ष में भी इसने धूम मचा दी।
आल इंडिया रेडियो से लेकर रेडियो सिलोन पर नूरजहां की आवाज का जादू श्रोताओं पर छाया रहा।
वर्ष 1963 में नूरजहां ने अभिनय की दुनिया से विदाई ले ली।
वर्ष 1966 में नूरजहां पाकिस्तान सरकार द्वारा तमगा..ए..इम्तियाज सम्मान से नवाजी गयी !वर्ष 1982 में इंडिया टाकी के गोल्डेन जुबली समारोह मे नूरजहां को भारत आने को न्योता मिला तब श्रोताओं की मांग पर नूरजहां ने ..आवाज दे कहां है दुनिया मेरी जवां है।
.. गीत पेश किया और उसके दर्द को हर दिल ने महसूस किया।
वर्ष 1996 में नूरजहां आवाज की दुनिया से भी जुदा हो गयी।
वर्ष 1996 में प्रदर्शित एक पंजाबी फिल्म .. सखी बादशाह .. में नूरजहां ने अपना अंतिम गाना ..कि दम दा भरोसा गाया।
नूरजहां ने अपने संपूर्ण फिल्मी कैरियर में लगभग एक हजार गाने गाये1हिन्दी फिल्मों के अलावा नूरजहां ने पंजाबी. उर्दू और सिंधी फिल्मों में भी अपनी आवाज से श्रोताओं को मदहोश किया।
अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से सबो को महदोश करने वाली नूरजहां 23 दिसंबर 2000 को इस दुनिया से रूखसत हो गयी।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

सनी

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

गोल्डी

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

थाई

थाई सीरीज मिस्टिक लव का मास्क टीवी ओटीटी पर हिन्दी में स्ट्रीमिंग शुरू

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता)ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर थाई वेबसीरीज मिस्टिक लव की हिंदी में स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

बड़े मियां छोटे मियां

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

image