स्टार्टअप वर्ल्ड » बढ़ते कदमPosted at: Jul 13 2018 4:15PM एयरबस का तीन भारतीय स्टार्टअप के साथ समझौता
बेंगलुरु 13 जुलाई (वार्ता) विमान निर्माता फ्रांसीसी कंपनी एयरबस ने अपनी इकाइयों नैवब्लू और एरिअल के जरिये डाटा सेवा, फ्लाइट ऑपरेशन और इमेजरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली तीन भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के साथ समझौता किया है।
एयरबस ने आज बताया कि नैवब्लू ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी स्टेला टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता किया है। उसका कहना है कि इससे उसे डाटा सेवाओं की गुणवत्ता एवं निरंतरता बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा अगली पीढ़ी के डाटा आधारित इलेक्ट्रॉनिक फ्लाइट बैग के विकास में गति आ सकेगी।
नैवब्लू ने एक अन्य कंपनी ईफ्लाइट के साथ भी समझौता किया है जो भारतीय विमानन बाजार में सेवा समाधान उपलब्ध कराने में मददगार होगी।
एयरबस एरियल ने नवी मुंबई स्थित स्टार्टअप एयरपिक्स के साथ एक समझौता किया है। एयरपिक्स भू-विश्लेषण समाधान एवं इमेजरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है।
ये तीनों कंपनियाँ एयरबस बिजलैब के स्टार्टअप एक्सलरेशन कार्यक्रम का हिस्सा रही थीं। इससे पहले इस साल फरवरी में भी एयरबस ने ईफ्लाइट तथा एक अन्य भारतीय स्टार्टअप नीवी के साथ समझौते किये थे।
अजीत अर्चना
वार्ता