Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » फिल्म समीक्षा


बॉयोपिक फिल्मों के लिये बड़ा साल साबित हुआ 2016

बॉयोपिक फिल्मों के लिये बड़ा साल साबित हुआ 2016

मुंबई. 02 जनवरी (वार्ता) पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जीवनी पर आधारित दंगल, टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के अनछुये पहलुओं को उजागर करती एम. एस. धोनी- द अनटोल्‍ड स्‍टोरी और देश की बहादुर बेटी नीरजा के असधारण शौर्य को दर्शाती समेत कई बायोपिक फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं दर्शकों को भी इनकी कहानी से प्रेरणा मिली।
बॉलीवुड में जीवनी (बॉयोपिक) पर आधारित फिल्मों का निर्माण जोरों पर हैं।
पिछले कुछ सालों में पान सिंह तोमर, मेरीकॉम, भाग मिल्खा भाग समेत कई बॉयोपिक फिल्में बनायी जा चुकी है।
वर्ष 2016 को एक ऐसे साल के तौर पर याद किया जायेगा जिसमें निर्माता-निर्देशकों ने जहां रिकार्डतोड़ फिल्मों का निर्माण में किया, वहीं इन फिल्में ने सफलता के मामले में कई मल्टीस्टारर फिल्मों के रिकार्ड को तोड़ दिया।
वर्ष 2016 में प्रदर्शित बायोपिक फिल्मों में दंगल, एम. एस. धोनी- द अनटोल्‍ड स्‍टोरी, नीरजा, सरबजीत, अलीगढ़, अजहर और वीरप्पन जैसी फिल्में शामिल हैं।
वर्ष 2016 में प्रदर्शित सबसे सफल बायोपिक फिल्म में आमिर खान की फिल्म दंगल का नाम सबसे आगे हैं।
यह फिल्म पूर्व हरियाणवी रेसलर महावीर फोगाट और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली उनकी बेटी गीता की कहानी है।
नितेश तिवारी के निर्देशन में आमिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म दंगल क्रिसमस के अवसर पर 23 दिसंबर को प्रदर्शित हुई।
फिल्म में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभायी है जो तमाम अड़चनों के बावजूद सामाजिक कुरीतियों से लड़ते हुए विषम परिस्थितियों में अपनी दो बच्चियों गीता फोगाट तथा बबीता कुमारी को कुश्ती सिखाता है और अंतत: उनकी बेटियां अपने पिता के सपनों को साकार करती हैं।
फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ की रिकार्ड कमाई कर चुकी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेन्द्र सिंह के जीवन पर बनी फिल्म एम.एस धोनी ए अनटोल्ड स्टोरी भी इस वर्ष सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है।
धोनी की लोकप्रियता के कारण दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था।
धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय की काफी सराहना हुई।
नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार जबकि अनुपम खेर धोनी के पिता पान सिंह धोनी की भूमिका निभाते नजर आये।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया।

       वर्ष 2016 में सबसे पहले प्रदर्शित होने वाली बॉयोपिक फिल्म नीरजा थी।
एयर होस्टेस नीरजा भनोत के जीवन पर बनी फिल्म साल की सफलतम फिल्मों में शुमार की गयी।
राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा में सोनम कपूर ने नीरजा भनोत की भूमिका निभायी जिन्होंने 1986 में कराची से अगवा पैन एएम की उड़ान संख्या 73 में सवार यात्रियों की जान बचाने के दौरान आतंकियों से पूरी बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान दे दी।
नीरजा को उसके अद्मय साहस के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया था ।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म अजहर इस वर्ष औसत कमाई करने में कामयाब रही।
टोनी डिसूजा निर्देशित और एकता कपूर निर्मित फिल्म अजहर में इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाते नजर आये।
अजहर में प्राची देसाई और नरगिस फाखरी की भी अहम भूमिकायें है।
फिल्म ने 33 करोड़ रुपये का औसत व्यापार किया।
प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म विश्व चैम्पिंयन महिला मुक्केबाज मेरीकॉम की बॉयोपिक मेरीकॉम बना चुके उमंग कुमार ने पाकिस्तानी जेल में बंद कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर फिल्म सरबजीत बनायी।
फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा जबकि उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया।
सरबजीत एक ऐसे शख्‍स की कहानी है जो पंजाब में भारत और पाकिस्‍तान के बॉर्डर के पास रहता था और एक दिन गलती से पाकिस्‍तान की सीमा में चला जाता है जहां पाकिस्तानी फौज उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है।
पाकिस्‍तानी फौज सरबजीत को करीब 23 साल तक जेल में रखती है और आखिर में उसे जेल में ही मार दिया जाता है।

      हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म अलीगढ़,उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरास की कहानी है जिसे उसकी समलैंगिकता के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था।
एक पत्रकार ने श्रीनिवास की कहानी दुनिया को बताई थी।
फिल्म में प्रोफेसर का किरदार मनोज वाजपेयी जबकि पत्रकार की भूमिका राजकुमार राव ने निभायी।
फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में काफी सराहा गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी।
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म रमन राघव, 60 के दशक के एक सीरियल किलर पर आधारित फिल्म है।
फिल्‍म रमन राघव की जीवनी नहीं है बल्कि 60 के दशक में मुंबई में एक दहशत बन चुके शख्‍स रमन राघव की कहानी है, जो लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्‍याएं करता था।
फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दकी ने मुख्य भूमिका निभायी।
नवाज के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी।
कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर बनी निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म वीरप्पन ने भी इस साल सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी।
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के घने जंगलों में कई दशकों आतंक का पर्याय बने वीरप्पन ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था।
पुलिस को वीरप्पन तक पहुंचने के लिए वर्षों लगे लेकिन इस दौरान उसने अपनी क्रूरता के जरिये सैकड़ों पुलिस वालों और आम इंसानों को मौत के घाट उतार दिया।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

सनी

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

गोल्डी

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

थाई

थाई सीरीज मिस्टिक लव का मास्क टीवी ओटीटी पर हिन्दी में स्ट्रीमिंग शुरू

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता)ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर थाई वेबसीरीज मिस्टिक लव की हिंदी में स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

बड़े मियां छोटे मियां

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

image