Tuesday, Mar 19 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » फिल्म समीक्षा


कोर्ट में कॉमेडी है ‘जॉली एलएलबी 2’

कोर्ट में कॉमेडी है ‘जॉली एलएलबी 2’

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों की श्रेणी में एक और फिल्म शामिल हो गयी है, यह सीक्वल है साल 2013 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’।
‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल ‘जॉली एलएलबी-2’ आज रिलीज हो गयी।
पिछली फिल्म के ज्यादातर सितारे इस फिल्म में नहीं है।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस कोर्ट रूम ड्रामा में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला, कुमु‍द मिश्रा, सयानी गुप्ता और संयज गुप्ता जैसे सितारे हैं।

कहानी :-

जॉली एलएलबी कहानी है कानपुर का रहने वाला वकील जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) की जो कि लखनऊ में एक बड़े वकील का सहायक है लेकिन वकालत से ज्यादा जॉली उनके घर का काम करता है।
जॉली का सपना होता है अपना चेम्बर बनाने का जिसके लिये वह हिना (सयानी गुप्ता) नाम की एक महिला को न्याय दिलाने के नाम पर धोखे से पैसा ले लेता है।
पति के फर्जी एनकाउंटर से परेशान हिना जॉली से ठगे जाने के बाद आत्महत्या कर लेती है।
यह घटना जॉली को झकझोर देती है और जॉली इस केस को लड़ने का फैसला करता है जिसमें उसका साथ पत्नी पुष्पा पांडे(हुमा कुरैशी) भी देती।
अदालत में जॉली का सामना लखनऊ के सबसे बड़े वकील में से एक प्रमाेद माथुर ( अन्नू कपूर) से होता है।
अदालत के न्यायाधीश सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरव शुक्ला) अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं।
अदालत की कार्रवाई के दौरान फिल्म में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के साथ आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के साथ कॉमेडी का कॉकटेल किया गया है।

निर्देशन:-

‘जॉली एलएलबी’ और ‘फंस गये रे ओबामा’ जैसी कॉमेडी फिल्माें की सफलता से नाम कमाने वाले सुभाष कपूर काे बॉलीवुड में देशी निर्देशक के रूप में जाना जाता है।
उनकी फिल्मों में स्थानीय भाषा होती है जिसकी झलक ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी दिखती है ।
हालांकि लखनऊ और कानपुर की भाषा के बीच सामंजस्य बैठाने में वह पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
कोर्ट रूम के साथ साथ वह फिल्म में पुलिस, भ्रष्टाचार और आतंकवाद का मुद्दा भी अच्छे से उठाने में कामयाब रहे।

अभिनय:-

इसमें कोई शक नहीं की अक्षय कुमार जैसे सितारे के आने से फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी है।
जॉली के किरदार में अक्षय जमे हैं।
संवाद अदायगी के लिये जाने जाने वाले अन्नू कपूर यहां थोड़े कमजोर पड़ गये।
हुमा कुरैशी के लिए फिल्म में ज्यादा कुछ नहीं है।
वकील के किरदार में सौरव शुक्ला भी जल्दबाजी में दिखे।
कुमु‍द मिश्रा, सयानी गुप्ता और संजय गुप्ता के साथ दूसरे सितारे छोटे किरदारों में अच्छा काम किया ।
हालांकि, अक्षय और अन्नू कपूर की तुलना में पिछले फिल्म के अभिनेता अरशद वारसी और बमन इरानी ज्यादा दमदार थे ।

गीत संगीत :-

गानों में संगीत दिया है मंज म्यूज़िक, मीत ब्रदर्स और चिरंतन भट्ट ने।
फिल्म में ऐसे गाने नहीं जो चार्टबस्टर्स हो लेकिन जुबीन नौटियाल और नीति मोहन की आवाज में गाया गया ‘बावरा मन’ कर्णप्रिय है।
ब्रैकग्राउंड स्कोर विशाल खुराना का है जोकि अच्छा है।

देखे या ना देखे : -

‘जॉली एलएलबी’ से तुलना करे तो ‘जाॅली एलएलबी 2’ उतनी दमदार नहीं लेेकिन एक साफ सुथरी फैमली इंटरटेनर है।
फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ इमोशन भी है ऐसे में एक बार इस फिल्म को देख सकते है।

रेटिंग:- साफ सुथरे संवाद के साथ डायलॉग से ज्यादा सिचुएशनल कॉमेडी के लिये इस फिल्म को पांच में से ढाई स्टार (2.5*/5*) अमित.श्रवण वार्ता

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

शैतान

'शैतान' का पहला गाना खुशियां बटोर लो' रिलीज

मुंबई, 15 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान का पहला गाना खुशियां बटोर लो रिलीज हो गया है।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

सारा

सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का गाना कतरा कतरा रिलीज

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की आने वाली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का गाना ‘कतरा कतरा’ रिलीज हो गया है
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान की मुख्य भूमिका है।

खेसारी

खेसारी लाल यादव ने चंदौली के जंगलों में शुरू की डंस की शूटिंग

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म डंस की शूटिंग
चंदौली के जंगलों में आजकल भोजपुरी फ़िल्म डंस की शूटिंग चल रही है।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सतीश

सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हुये अनुपम खेर

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये।

अरविंद

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज हो गया है।

सनकी

सनकी मे पूजा हेगड़े के साथ नजर आयेंगे अहान शेट्टी

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'सनकी' में पूजा हेगड़े के साथ काम करते नजर आयेंगे।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

image