Tuesday, Mar 19 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » फिल्म समीक्षा


‘बाहुबली’ से एक कदम आगे ‘बाहुबली 2’

‘बाहुबली’ से एक कदम आगे ‘बाहुबली 2’

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (वार्ता) कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दर्शक पिछले दो वर्ष से जिस सवाल के जवाब इंतजार कर रहे थे, वह आज साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक और ‘बाहुबली 2’ यानी ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न’ के रिलीज होने के साथ सामने अा गया।
एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास , राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया , सथ्यराज, राम्या कृष्णन जैसे सितारे है।
फिल्म तमिल, तेलुगू, हिन्दी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी।
यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ की प्रीक्वल है।

कहानी:-

फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां कटप्पा शिवा यानी महेन्द्र बाहुबली(प्रभास) को यह बताता है कि उसने अमरेन्द्र बाहुबली(प्रभास) को क्यों मारा।
अमरेन्द्र बाहुबली का राज्याभिषेक माहिष्मती के राजा के तौर पर होने वाला होता है।
रानी शिवगामी (राम्या कृष्णन) के आदेश पर बाहुबली कटप्पा के साथ देशाटन पर निकलता है जहां उसकी मुलाकात दूसरे राज्य की राजकुमारी देवसेना (अनुष्का शेट्टी) से होती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है।
यहां फिल्म में कुछ कॉमेडी सीन हैं भी है जो आपको हंसने पर मजबूर करेंगे।
इसी बीच बाहुबली के सौतेले भाई भल्लालदेव (राणा दग्गुबत्ती) को भी देवसेना के बारे में पता चलता है आैर वह भी उस से शादी करना चाहता है।
इस लव ट्राएंगल के साथ फिल्म आगे बढ़ती है।
भल्लालदेव अपने पिता बिज्जालदेव (नासिर) के साथ मिल कर बाहुबली के खिलाफ षडयंत्र रच राज्य का राजा बन जाता है ।
बाहुबली को सजा के तौर पर राजमहल से बाहर निकाल दिया जाता।
सिंहासन का वफादार सैनिक कटप्पा बाहुबली की हत्या कर देता है और कहानी फ्लैशबैक से बाहर आती है।
जिसके बाद पिता की हत्या का बदला लेने के लिये महेन्द्र बाहुबली भल्लालदेव को चुनौती देता है।
हालांकि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, यह बता कर हम फिल्म देखने का आपका मजा किरकिरा नहीं करना चाहते।

निर्देशन :-

‘बाहुबली: द बिगनिंग’ से जो उम्मीदें एस.एस राजामौली ने जगायी थीं, उससे बढ़ कर है ‘बाहुबली 2’।
कहानी की कसावट के साथ एक्शन, कॉस्ट्यूम और सेट की भव्यता समेत हर मामले में राजमौली ने बारीकी से काम किया है और वह फिल्म में दिखता भी है।
दंड संहिता, शपथ ग्रहण और गार्ड ऑफ ऑनर जैसी चीजाें को फिल्म में शामिल कर उन्होंने इसे खास बनाया है।

अभिनय:-

बाहुबली के किरदार में प्रभास और भल्लालदेव के किरदार में राणा दग्गुबत्ती ने कमाल का काम किया है।
कटप्पा के किरदार में सथ्यराज भी खूब जमे है, गंभीर किरदार के साथ फिल्म में उनका कॉमिक अंदाज आपको पसंद आयेगा।
नासिर ने भी अपने किरदार से बखूबी न्याय किया है।
देवसेना के रूप में अनुष्का शेट्टी और महारानी शिवगामी के किरदार में राम्या कृष्णन ने दमदार अभिनय का परिचय दिया।
तमन्ना भाटिया के लिये इस फिल्म में करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है।

गीत संगीत:-

फिल्म के हिन्दी संस्करण में सबसे कमजोर पहलू फिल्म के गाने है।
हालांकि बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है लेकिन गाने के बोल जुबां पर नहीं चढ़ते।

देखे या ना देखे:-

भारतीय सिनेमा की इस सबसे भव्य फिल्म में सब कुछ कमाल का है।
बेहतरीन कहानी, दमदार अभिनय और भव्य सेट के साथ-साथ फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल भी शानदार तरीके से किया गया है।
कमाल के वीएफएक्स के कारण 2डी बनीं यह फिल्म 3डी की तरह लगती है।
फिल्म के हर फ्रेम को इतनी बारीकी और खूबसूरती से बनाया गया है कि पर्दे से आपकी नजरें नहीं हटेंगी।
हिन्दी में डब होने के बाद भी संवाद दमदार है।

रेटिंग:-

इसमें कोई शक नहीं कि तकनीक के मामले में हॉलीवुड फिल्माें को टक्कर देती ‘बाहुबली’ को भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर माना जायेगा।
‘बाहुबली’ से जो उम्मीदें जगी थीं ‘बाहुबली-2’ उससे बढ़ कर है।
फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से साढ़े चार स्टार (4.5/5)।
 

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

शैतान

'शैतान' का पहला गाना खुशियां बटोर लो' रिलीज

मुंबई, 15 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म शैतान का पहला गाना खुशियां बटोर लो रिलीज हो गया है।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

सारा

सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का गाना कतरा कतरा रिलीज

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की आने वाली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का गाना ‘कतरा कतरा’ रिलीज हो गया है
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान की मुख्य भूमिका है।

खेसारी

खेसारी लाल यादव ने चंदौली के जंगलों में शुरू की डंस की शूटिंग

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म डंस की शूटिंग
चंदौली के जंगलों में आजकल भोजपुरी फ़िल्म डंस की शूटिंग चल रही है।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सतीश

सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हुये अनुपम खेर

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये।

अरविंद

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना देवर प रहब होली में रिलीज हो गया है।

सनकी

सनकी मे पूजा हेगड़े के साथ नजर आयेंगे अहान शेट्टी

मुंबई, 09 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'सनकी' में पूजा हेगड़े के साथ काम करते नजर आयेंगे।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

image