नयी दिल्ली 03 फरवरी (वार्ता) स्वजल वाटर प्राइवेट लिमिटेड आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढाते हुये जलशोधन की नयी तकनीक पर आधारित उपकरण से एक रुपये प्रति लीटर पानी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। आईआईटी कानपुर की पूर्व छात्रा और स्वजल की प्रबंध निदेशक डॉ. विभा त्रिपाठी ने कहा कि देश की मौजूदा स्थितियों की देखते हुये जागरूकता पैदा करने के सघन प्रयासों और सर्वेक्षण के बाद स्वजल की स्थापना की गई है। इस अवधारणा को वास्तविकता बनाने के लिए वर्षों के अनुसंधान और पर्यवेक्षण एवं परीक्षण का उपयोग किया गया है। स्वजल समाज को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता है। इसके लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले उर्जा कुशल पंप और शुद्धिकरण का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वजल लाखों घरों में पीने का साफ पानी और ऊर्जा कुशल, किफायती तथा पहुँच योग्य जल समाधान मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक कई राज्यों में ऐसे उपकरण लगाये गये हैं जिनसे 60 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिये स्वच्छ जल 80 प्रतिशत सस्ता मुहैया कराया जा रहा है और कंपनी की योजना 10 लाख लोगों तक पहुँचने की है। इस दिशा में तेजी से काम जारी है। डाॅ. त्रिपाठी ने कहा कि जल को शुद्ध करने और इसकी गुणवत्ता बनाये रखने के लिए स्वजल हरित रसायन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पर फोकस करता है, जिससे किसी भी अन्य जल शुद्धिकरण प्रणाली की तुलना में स्वजल 80 प्रतिशत तक किफायती है। इसके साथ ही किसी साधारण आरओ सिस्टम की तुलना में स्वजल वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम 60 फीसदी ज्यादा कुशल है और सौर ऊर्जा चालित है। इसके जल का भुगतान स्मार्ट कार्ड के जरिये किया जा सकता है, जिसे एसएमएस के जरिये रिजार्च किया जा सकता है। शेखर अजीत वार्ता