स्टार्टअप वर्ल्ड » स्टार्ट अप अपडेटPosted at: Jul 9 2016 4:24PM गुजरात में 21 अक्टूबर से स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन
नयी दिल्ली,09 जुलाई(वार्ता) गुजरात और देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए उद्यमिता के क्षेत्र में प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से गुजरात में 21 और 22 अक्टूबर को दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात की मुख्यमंत्री आनन्दीबेन पटेल करेंगी। सम्मेलन के आयोजन का एक उद्देश्य विश्व की पारिस्थितिकी प्रणाली से मुकाबला करने के लिए एक स्टार्टअप पारिस्थितिकी प्रणाली विकसित करना और इसके सभी पक्षों के बीच एक स्थायी नेटवर्क कायम किया जाना भी है। सम्मेलन में 3500 से अधिक प्रतिनिधि 20 से अधिक सत्रों में भाग लेंगे और 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। औद्याेगिक विस्तार ब्यूरो और गुजरात आैद्योगिक विकास निगम सम्मेलन का आयोजन करेगा। अजय.श्रवण वार्ता