लखनऊ,30 जुलाई(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्टार्ट अप इंडिया से प्रेरित होकर एक दंत चिकित्सक ने वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर एक पाेर्टेबल सौैर पैनल का इजाद किया है जिससे घरेलू बिजली से चलने वाली वस्तुओं को रिचार्ज कर चलाया जा सकता है। किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) से बीडीएस की डिग्री हासिल करने वाले दंत चिकित्सक डा अजय कुमार को स्टार्टअप इंडिया ने इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने अपना पेशा छोड उद्यमी बनने की राह पकड ली। डा कुमार ने खड़गपुर और मुंबई आईआईटी में अध्य्यनरत अपने मित्रों की सहायता से अनूठे सौर पैनल का अविष्कार किया। डा कुमार ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के बाजार में इस सौर पैनल को ‘केेसी’ ब्रांड से उतारा गया है। इस पोर्टेबल सौर पैनल से लैपटाप , रेडियाे के अलावा मच्छर भगाने वाली मशीन तक को चलाया जा सकता है। चिकित्सक का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह पैनल बेहद बेहद कारगर साबित होगा। उन्होने बताया कि यह अपने आप में पहला सौर पैनल है जिसे मात्र पांच या छह घंटे चार्ज कर 12 घंटे का बैकअप लिया जा सकता हैै। यह सौर पैनल ग्रामीण क्षेत्रों, पिकनिक और बिजली जाने के दौरान आपात स्थिति के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है उन्होंने बताया कि आमतौर एक बैटरी का जीवनकाल दो वर्ष का है लेकिन सौर पैनल के साथ बैटरी का उपयोग 20 सालों तक किया जा सकता है। पैनल में 80 वाट तक लोड सहने की क्षमता हैं। पूरे सिस्टम की कीमत 12,999 रुपये है। इसके साथ ही ग्राहकों को एक एलईडी बल्ब और एक डीसी टेबल फैन दिया गया है। सोलर पैनल को अपनाने वाले ग्राहक का पांच साल के लिए एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रूपया की छूट भी दी जायेगी। दिनेश प्रदीप वार्ता