Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूएई निवेशकाें, विशेषज्ञाें काे 10 साल का वीजा करेगा जारी

दुबई, 21 मई (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात अपने यहां निवेशकाें, डाॅक्टराें अाैर इंजीनियराें सहित अन्य विशेषज्ञाें काे 10 साल की अवधि के लिए अावासीय वीजा जारी करेगा।
यह घाेषणा कल की गयी। प्रवासी श्रेणी के परिवाराें काे भी इसी तरह वीजा की वैधता सुविधा प्रदान की जाएगी। उच्च श्रेणी की उपलब्धियाें वाले छात्र भी 10 साल का अवधि के अावासीय वीजा के पात्र हाेंगे।
समाचारपत्र ‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय की घाेषणा की गयी। इस बैठक में संयुक्त अरब अमीरात के सर्वाेच्च नेता शेख माेहम्मद बिन राशिद अल मखदूम, उप राष्ट्रपति अाैर प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक माैजूद थे।
ट्विटर पर शेख माेहम्मद ने यह भी कहा कि देश में इन वैश्विक निवेशकाें का अपनी कंपनियां में साै प्रतिशत मालिकाना हक हाेगा।
संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति ने संबंधित विभागाें काे निर्देश दिये कि वे वर्ष के अंत तक इस फैसले काे क्रियान्वित कराएं। उन्हाेंने इन छात्राें के साथ रह रहे अाश्रिताें की माैजूदा अावासीय वीजा अवधि की समीक्षा कर उनकी समयसीमा बढाने के भी निर्देश दिये, जिससे वे संयुक्त अरब अमीरात में बेहतर ढंग से रहते हुए अपना अध्ययन काल पूरा कर सकें।
इससे ये प्रतिभावान छात्र भविष्य में अपने व्यावहारिक विकल्पाें के तहत अध्ययन के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
सं.संजय
वार्ता
image