Friday, Apr 26 2024 | Time 05:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


आईसीसी ने शुरू की म्यांमार से रोहिंग्याओं के पलायन की जांच

एम्स्टर्डम, 18 सितंबर (रायटर) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की अभियोजक फतौ बेंसौदा ने मंगलवार को कहा कि उनके कार्यालय ने इस बात की प्रारंभिक परीक्षा शुरू कर दी है कि म्यांमार से रोहिंग्या मुसलमानों का बंगलादेश पलायन युद्ध अपराध है या मानवता के खिलाफ अपराध?
इससे पहले इस महीने के शुरू में सुश्री बेंसौदा ने अदालत में फैसला सुनाते हुए कहा था कि म्यांमार के आईसीसी के सदस्य नहीं होने के बावजूद भी कथित तौर पर जबरन निर्वासन और इससे संबंधित अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में हैं।
संतोष
रायटर
image