Friday, Apr 19 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
image
दुनिया


एशिया दौरे के दौरान ट्रम्प किम से मुलाकात नहीं करेंगे

वाशिंगटन 26 जून (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि एशिया की यात्रा के दौरान वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात नहीं करेंगे।
ट्रम्प ने व्हाइट हाऊस में पत्रकारों से कहा कि वह जापान के ओसाका में 28 -29 जून होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जा रहे है। उन्होंने कहा, “मैं अन्य लोगों से मुलाकात करुंगा ना कि उनसे।”
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं उनके साथ अलग से बातचीत कर सकता हूं।”
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया था कि उत्तर कोरिया और अमेरिका ट्रम्प और किम के बीच तीसरी बैठक की व्यवस्था करने के लिये पिछले दरवाजे से बातचीत कर रहे है।
ट्रम्प जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दो दिन की दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जायेंगे।
हाल ही में ट्रम्प और किम के बीच पत्रों के अदान प्रदान को संबंधों को बेहतर बनाने के संकेत के रुप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वियतनाम की राजधानी हनोई में फरवरी में ट्रम्प और किम के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के बिना किसी समझौते के समाप्त होने के बाद परमाणु निरस्‍त्रीकरण की बातचीत अवरुध हो गयी थी।
राम
(शिन्हुआ)
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image