Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन ने हुवेई की वरिष्ठ अधिकारी की रिहाई की मांग की

ओट्टावा, 24 अगस्त (शिन्हुआ) चीन ने कनाडा और अमेरिका से अपने देश की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवेई के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझाऊ को रिहा करने की मांग की है।
कनाडा में चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि गलत तरीके से गिरफ्तार की गयीं हुवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वांझाऊ को बिना देरी किये रिहा किया जाये और उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाये।
प्रवक्ता ने कहा,“मेंग वांझाऊ घटना मात्र एक न्यायिक मामला है, अमेरिका कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी शक्तियों का चीन के उच्च तकनीकी निजी उद्यम का निराधार आराेपों के जरिए दमन करना चाहता है। यह एक तरह की दादागिरी का परिचायक है।”
प्रवक्ता ने कहा चीन के अधिकारियों की ओर से कनाडा के दो अधिकारियों माइकल कोवरिग और माइकल स्पेवोर की गिरफ्तारी पूरी तरह भिन्न है। कनाडा के इन दोनों नागरिकों को चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।
चीन के प्रवक्ता ने कहा, “चीन एक कानून सम्मत देश है। यहां के न्यायिक अधिकारी कानून के अनुसार मामलों का स्वतंत्र तरीके से निपटारा करते हैं। सभी देशों को चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए और चीन की न्यायिक संप्रभुता के तहत आने वाले मामलों को लेकर चीन की तत्काल आलोचना नहीं करनी चाहिए।”
मेंग को एक दिसम्बर 2018 को अमेरिका के आग्रह पर वैकुंवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका मेंग का धोखाधड़ी के मामलों को प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। मेंग और हुवेई ने किसी तरह का गलत कार्य किये जाने से बार-बार इन्कार किया है1
श्रवण आशा
शिन्हुआ
More News
‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

16 Apr 2024 | 4:30 PM

गाजा, 16 अप्रैल (वार्ता/स्पूतनिक) फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने नवीनतम बंधक समझौते के प्रस्ताव के सभी शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे समझौते के तहत इज़रायल द्वारा रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या में बढ़ गयी है।

see more..
संरा ने सूडान में जारी हिंसा को समाप्त करने का किया आह्वान

संरा ने सूडान में जारी हिंसा को समाप्त करने का किया आह्वान

16 Apr 2024 | 3:12 PM

संयुक्त राष्ट्र, 16 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में लंबे समय से जारी हिंसा को समाप्त करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है।

see more..
image