Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


गाज़ा से इजराइल की ओर दागी गयी मिसाइल

गाज़ा से इजराइल की ओर दागी गयी मिसाइल

जेरूसलम, 26 अगस्त (शिन्हुआ) इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि गाज़ा के उग्रवादियों ने गाजा सीमा पट्टी से दक्षिण इजराइल की ओर तीन मिसाइल दागी जिनमे से एक इजराइल की सीमा में जा गिरी।

सेना ने एक बयान में कहा, " गाज़ा सीमा पट्टी की तरफ से इजराइल की और तीन मिसाइल दागी गई जिनमे से दो को इसरायली ड्रोन हवाई प्रणाली ने हवा में ही मार गिराया तथा एक तटीय फिलिस्तीनी एन्क्ले क्षेत्र में जा गिरी। मिसाइल के हमले में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है और गाजा में किसी भी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि इस हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में इजराइल में कई फिलिस्तीनी मिसाइल हमले हुए है और इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किये है।

हमास उग्रवादियों ने दरसल वर्ष 2007 में एनक्लेव क्षेत्र में कब्जा कर लिया था जिसके चलते इज़राइल गाजा पट्टी पर एक कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। जिसका हमास विरोध कर रहा है।

 

image