Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना 37 देशों में फैला, 44 मरे, 2790 संक्रमित

जेनेवा 26 फरवरी (शिन्हुआ) चीन के बाहर कोरोना वायरस अबतक 37 देशों में फैल चुका है और इसकी चपेट में आकर अबतक 44 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2790 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को चीन से बाहर किसी भी देश में कोरोना वायरस का नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये डब्लयूएचओ विशेषज्ञों की एक टीम इसी हफ्ते ईरान का दौरा करेगी।
श्री टेड्रोस ने कोरोना वायरस की सप्ताहिक बैठक के बाद कहा कि इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में अचानक से बढ़े कोरोना वायरस के मामले बहुत चिंताजनक हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, “डब्लयूएचओ की एक संयुक्त टीम यूरोप में रोग निवारण और नियंत्रण के लिए यूरोपीय केंद्र सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए रोम पहुंच चुकी है।” उन्होंने चीन से बाहर बढ़े मामलों पर जोर देते हुए कहा, “हमें बिना सूक्ष्म निरक्षण किये और बिना सही दिशा में तथ्यों का विशलेषण किये इसे महामारी घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए।”
शुभम.संजय
शिन्हुआ
image