Friday, Apr 26 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


तेल की कीमतो को लेकर चर्चा में अमेरिका सही समय पर शामिल होगा- ट्रंप

तेल की कीमतो को लेकर चर्चा में अमेरिका सही समय पर शामिल होगा- ट्रंप

वाशिंगटन 01 अप्रैल (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तेल कीमतों को गिरावट को लेकर रूस और सऊदी अरब के साथ होने वाली बातचीत में वह उचित समय पर शामिल हो सकता है।

व्हाइट हाउस में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री ट्रम्प ने कहा, “दोनों देश इस पर चर्चा कर रहे हैं और यदि जरुरी हुआ तो मैं उचित समय पर इसमें शामिल हो जाऊगा।”

उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल साऊद के साथ तेल की कीमतों के बारे में “महान बातचीत” की। उन्होंने कहा, “वे एक साथ मिलने जा रहे हैं, हम सभी एक साथ मिलने वाले हैं। हम यह देखने जा रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं।”

हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस महामारी तथा ओपेक और रूस की विफलता के कारण तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी है।

श्री ट्रंप ने कहा, “बहुत तेल है। कुछ मामलों में यह शायद पानी से कम कीमत है। हमने ऐसा कभी नहीं देखा है।”

राम

स्पूतनिक



image