Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेश में कोरोना मामले 1.81 लाख के पार, 2300 से अधिक की मौत

बंगलादेश में कोरोना मामले 1.81 लाख के पार, 2300 से अधिक की मौत

ढाका 11 जुलाई (शिन्हुआ) बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2686 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,81,000 के पार पहुंच गयी तथा 30 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 2300 से अधिक हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता डा. नसीमा सुल्ताना ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों की संख्या 1,81,129 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 2305 पहुंच गया है। बंगलादेश में कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में मृत्यु दर महज 1.27 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि 1628 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 88,034 हो गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11193 नमूनों की कोरोना जांच की गयी।

गौरतलब है कि देश में संक्रमण के सर्वाधिक 4019 मामले दो जुलाई को दर्ज किये गये थे जबकि एक दिन में सर्वाधिक 64 लोगों की मौत 30 जून को दर्ज की गयी थी।

संजय टंडन

शिन्हुआ

image