Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
दुनिया


तालिबान पर शांति वार्ता के लिए दबाव डाले अंतरराष्ट्रीय समुदाय: अब्दुल्ला अब्दुल्ला

काबुल, 23 फरवरी (स्पूतनिक) शांति वार्ता के लिए गठित अफगानिस्तान के उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तथा क्षेत्रीय देशों को दोहा में हुई वार्ता के तहत शांति बहाल करने के लिए तालिबान पर दबाव डालना चाहिए।
श्री अब्दुल्ला ने कहा, “ हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्र के देशों से तालिबान पर दबाव डालने तथा और शांति के अवसर का लाभ उठाने के लिए उसे मजबूर करने की अपील करते हैं। ”
उन्होंने तालिबान के साथ फरवरी 2020 में हुए समझौते की समीक्षा करने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया।
उन्होंने कहा,“ हमें उम्मीद है कि अमेरिका अफगानिस्तान की स्थिति के आधार पर निर्णय लेगा। हम उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के हालिया फैसलों का स्वागत करते हैं।”
उन्होंने देश में हिंसक वारदातों में वृद्धि की निंदा की तथा कहा कि इससे शांति वार्ता को नुकसान पहुंचता है।
संतोष.श्रवण
स्पूतनिक
image