Friday, Apr 26 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूक्रेन को नाटो में शामिल होने में पोलैंड से मदद मिलने का भरोसा

कीव 04 अक्टूबर (वार्ता) यूक्रेन में राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री येरमाक ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से कहा है कि कीव को भरोसा है कि उसके नाटो में शामिल होने में वारसा सक्रिय रूप से मदद करेगा।
श्री येरमाक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा,“हम नाटो में यूक्रेन को शामिल करने और यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने में पोलैंड की सक्रिय सहायता पर भरोसा करते हैं।” उन्होंने कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने सहित द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत के लिए हाल ही में वे वारसा में पोलैंड के राष्ट्रपति से मिले थे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कि डोनेट्स्क, खेरसॉन और जपोरिजिया क्षेत्रों को रूस में शामिल करने के लिए किए गए जनमत संग्रह के बाद उन्हें उम्मीद है नाटो उनके देश को शामिल करने में तेजी लाएगा।
अभय.संजय
वार्ता
image