Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रेहड़ी पटरी वालों को मिलेगा 10 हजार का ऋण

रेहड़ी पटरी वालों को मिलेगा 10 हजार का ऋण

नयी दिल्ली 14 मई (वार्ता) सरकार ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित रेडड़ी पटरी वालों को फिर से अपने कारोबार को गति प्रदान करने में मदद के लिए 10 हजार रुपये की प्रारंभिक कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की विशेष क्रेडिट सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दूसरी किश्त की घोषणा के मौके पर संवददाताओं से कहा कि इससे 50 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लाभ होगा। एक महीने में इसको शुरू कर दिया जायेगा। बैंक ये ऋण उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत ऋण का डिजिटल भुगतान करने वालों को मौद्रिक लाभ भी मिलेगा और कार्यशील पूंजी भी बड़ायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में 50 हजार रुपये तक के शिशु ऋण लेने वालों को राहत प्रदान की जा रही है और उसके लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। इसके तहत केन्द्र सरकार नियमित ऋण चुकाने वालों को एक वर्ष तक ब्याज में दो फीसदी की राहत देगी और इसका भुगतान केन्द्र सरकार करेगी।

शेखर

वार्ता

image