Friday, Mar 29 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर में कर्फ्यू

मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर में कर्फ्यू

श्रीनगर, 10 सितंबर (वार्ता) कश्मीर के श्रीनगर में मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को जुलजानाह और ताजिया जुलूसों को रोकने के लिए कड़े कर्फ्यू प्रतिबंध लगाये गये हैं।

श्रीनगर में सुरक्षा कारणों से 1990 से ताजिया जुलूसों पर प्रतिबंध जारी है लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद बडगाम शहर में मुहर्रम मनाया गया, जहां बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी सड़कें बंद हैं।

राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने करबला के शहीदों को मुहर्रम के मौके पर श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर में सुबह से ही कर्फ्यू लगा दिया गया और सुरक्षा बलों ने लोगोें को घरों में ही रहने के निर्देश दिए थे।

अबी गुजार और सिविल लाइंस क्षेत्र की तरफ जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं और यहां कंटीले तारों से घेराबंदी की गई है ताकि बाहर से कोई भी शहर में नहीं घुस सके।

गौरतलब है कि करीब 1400 वर्ष से पहले पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन अपने समर्थकों के साथ करबला में शहीद हाे गए थे और उन्हीं की शहादत में मुहर्रम मनाया जाता है।

कश्मीर घाटी में 37वें दिन भी कारोबारी तथा अन्य गतिविधियां ठप हैं और मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं सुरक्षा कारणों से स्थगित हैं।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image