Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिला स्वसहायता समूहों से पोषण आहार का अधिकार छीनना निंदनीय: भार्गव

महिला स्वसहायता समूहों से पोषण आहार का अधिकार छीनना निंदनीय: भार्गव

भोपाल, 28 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन के तहत गरीब बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार का अधिकार महिला स्वसहायता समूहों के हाथ से छीनकर ‘माफियाओं’ के सुपुर्द करने का राज्य सरकार का निर्णय निंदनीय है।

श्री भार्गव ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘सरकार गरीब परिवारों के मासूम बच्चों से पेट का निवाला छीनकर माफियाओं को सुपुर्द कर पोषण आहार में भ्रष्टाचार कर रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय कुछ हो नहीं सकता। ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जहां भ्रष्टाचार न हो। लेकिन कम से कम कुपोषित बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार को

सरकार बक्श दे। पोषण आहार को प्लांट माफियाओं को सौपने के लिए विभाग की यह दलील कि वह प्लांटों को चला नहीं पाएंगे यह ठेकेदारों और विभाग की मिली जुली साजिश है।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा ‘आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा करायी जाएगी। सरकार ने कैबिनेट में न्यायालय के विरुद्ध जो निर्णय लिया है। वह सीधे सीधे अवमानना की परिधि में आता है। प्रदेश सरकार के विरुद्ध न्यायालय की अवमानना का भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया जाएगा।’

बघेल

वार्ता

image