Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सुबोध उनियाल ने नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने पर समीक्षा बैठक की

सुबोध उनियाल ने नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने पर समीक्षा बैठक की

देहरादून 31 मई (वार्ता) उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को विधानसभा कार्यालय में टिहरी गढ़वाल जनपद के नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने के विषय पर समीक्षा बैठक की।

श्री उनियाल ने कहा एग्रो क्लस्टर स्थापित करने के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा एक सप्ताह के भीतर मण्डी परिषद को धन उपलब्ध कराया जाए। इनमें से मण्डी बोर्ड को 5.75 करोड़ रुपये हेतु प्रबन्ध करना है। मण्डी बोर्ड पांच करोड़ रुपये ऋण और 75 लाख रुपये अन्य संसाधनों से प्रबन्ध करेंगी तथा तीन करोड़ रुपये सीड्स सर्टिफिकेशन बोर्ड का प्रबन्ध करेगी तथा बागवानी विपणन बोर्ड को चार करोड़ रुपये का प्रबन्ध करेगी तथा 50 लाख रुपये आर्गेनिक बोर्ड प्रबन्ध करेगी।

राज्य सरकार से एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर में मेगा फूड पार्क जैसी सुविधाओं का भी इस योजना में छूट दी जायेगा। नौथा स्थित भूमि पर निजी फर्मों द्वारा स्थापित की जाने वाली पांच इकाइयों को आबंटित भू-खण्ड का क्षेत्रफल डीपीआर तैयार किया जायेगा।

किसान सम्बद्ध योजना के अन्तर्गत ग्राम नौथा में कुल 4.144 भूमि एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना की जायेगी। उक्त भूमि में 2.486 हेक्टेयर भूमि कृषि विभाग तथा 1.658 हेक्टेयर कृषि किसान की निजी भूमि है। कृषि विभाग के नाम भूमि 2.486 हेक्टेयर भूमि मण्डी परिषद को लीज पर दी जा चुकी है। निजी किसानों की 1.658 हेक्टेयर, चार एकड़ भूमि मण्डी परिषद द्वारा क्रय किया गया है।

इस अवसर पर सचिव उद्यान डी. सेंथिल पाण्डियन, प्रबन्ध निदेशक जैविक उत्पाद परिषद विनय कुमार, अपर निदेशक कृषि के. सी. पाठक, महाप्रबन्धक मण्डी बोर्ड विजय कुमार, प्रबन्ध निदेशक मण्डी परिषद बी.एस.चलाल इत्यादि मौजूद रहे।

उप्रेती

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image