Friday, Mar 29 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
image
खेल


सुब्रतो कप में हिस्सा लेंगी 105 टीमें

सुब्रतो कप में हिस्सा लेंगी 105 टीमें

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) देश में स्कूली स्तर पर श्रेष्ठता का प्रतीक सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 59वां संस्करण 25 अक्टूबर से राजधानी में शुरू होगा जिसमें नौ विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें तीन वर्गों में हिस्सा लेंगी।

सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष और एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एयर मार्शल एचएन भागवत ने सोमवार रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय टीमों की भागीदारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी नौ विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी।

उन्होंने कहा कि विदेशी टीमों के खेलने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। विदेशी टीमों में नेपाल, बंगलादेश, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीमें तीनों वर्गों में हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया कि लड़कों के अंडर-14 और अंडर-17 तथा लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। लड़कों के अंडर-17 वर्ग में 39, लड़कियों के वर्ग में 30 और लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 32 टीमें शामिल हैं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 अक्टूबर को डॉ अंबेडकर स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट के मैच अंबेडकर स्टेडियम के अलावा राजधानी के अन्य मैदानों पर भी खेले जाएंगे। लड़कों का अंडर-14 सब जूनियर टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से दो नवम्बर तक, लड़कियों का अंडर-17 टूर्नामेंट एक से नौ नवम्बर तक और लड़कों का अंडर-17 टूर्नामेंट आठ से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image