खेलPosted at: Dec 4 2024 8:24PM सुदेवा ने नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब को हराया
नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में बुधवार को सुदेवा दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब को 5 -0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में सुदेवा की जीत का हीरो बदलू खिलाड़ी तुषार कुमार सिँह ने दो बेहतरीन गोल जमाए। वहीं जाजो प्रशांन और एम लुवांग ने एक एक गोल का योगदान दिया। अमित ने आत्मघाती गोल कर नेशनल यूनाइटेड की हार को बड़ा किया।
हालांकि सुदेवा ने शुरू से दबदबा बनाने का प्रयास किया लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाडियों ने आसान मौकों पर लक्ष्यविहीन निशांने लगाए। नतीजान खाता खोलने में देर हुई।
20वें मिनट में जाजो ने कठिन कोण से गोल दाग कर वाह वाह लूटी। दूसरे हाफ में नेशनल यूनाइटेड की रक्षापंक्ति ने बार बार चूक दिखाई और सुदेवा की जीत का आकार बड़ा जो गया । इस जीत के साथ सुदेवा के नौ मैचों में 16 और नेशनल के नौ अंक हैं।
राम
वार्ता