खेलPosted at: Oct 19 2024 7:11PM सुदेवा दिल्ली एफसी ने तरुण सांघा को हराया
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (वार्ता) सुदेवा दिल्ली एफसी ने तरुण सांघा को 3- 0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। डाक्टर अंबेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में विजेता टीम ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि तरुण सांघा ने कुछ समय तक अपने गोल की रक्षा की लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच एजाज अहमद के दो बेहतरीन गोलों और रोहमिंगथांग के गोल से सुदेवा जीत गई।
आज की जीत के साथ सुदेवा ने 5 मैचों में 10 अंक जुटा लिए हैं और गढ़वाल हीरोज के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि तरुण सांघा के 5 मैचों में 6 अंक बने हैं। एजाज अहमद ने विजेता टीम का पहला गोल 26वें मिनट में और दूसरा गोल 65वें मिनट में किया। इस बीच रोहमिंग ने 63 वें मिनट में एक गोल का योगदान दिया। तरुण सांघा को छुट पुट मौके मिले लेकिन कमजोर निशानेबाजी आड़े आई।
राम.संजय
वार्ता