शिमला,17 मई(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला के मशोबरा में दो दिवसीय सीपुर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
श्री सुक्खू ने इस अवसर पर कहा, “ हम ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं से भली भांति परिचित है और यहां की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र ही एक नई योजना शुरु करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम दुग्ध उत्पादकों से गाय का दूध 80 रुपए तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीदने के अपने वादे को धरातल पर उतरने की दिशा में भी ठोस कदम उठा रहे हैं।”
विजय, यामिनी
वार्ता