Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:05 Hrs(IST)
image
खेल


सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

हैदराबाद, 13 मई (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मार्करम ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, थोड़ा रूखा रहने की उम्मीद है। आशा है कि हम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकेंगे और उन पर दबाव बना सकेंगे। दोपहर के मैचों में पिच बहुत ज्यादा नहीं बदलती। हम रोमांचक स्थिति में हैं, उम्मीद है कि इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। एक बल्लेबाजी हरफनमौला (सनवीर सिंह) को टीम में शामिल किया गया है।” सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा, “हमने भी पहले बल्लेबाजी ही की होती, लेकिन मुझे गेंदबाजी करने से भी कोई ऐतराज़ नहीं है। यह सीज़न हमारे लिये उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, सिर्फ यही मायने रखता है। विकेट अच्छा है और पूरे मैच में एक जैसा ही रहेगा। हमारी टीम में (दीपक) हुड्डा और मोहसिन (खान) की जगह प्रेरक (मांकड़) और युद्धवीर (सिंह) टीम में आये हैं।” लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद एकादश : अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।

शादाब

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image