Friday, Apr 26 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


ओईसीडी में शामिल होने के लिए ब्राजील की दावेदारी का समर्थन: ट्रम्प

ओईसीडी में शामिल होने के लिए ब्राजील की दावेदारी का समर्थन: ट्रम्प

वाशिंगटन 20 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल होने के लिए ब्राजील की दावेदारी का समर्थन कर रहे हैं।

श्री ट्रम्प ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के साथ मुलाकात के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ मैं ओईसीडी में शामिल होने के लिए उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा हूं।”

ब्राजीली राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि आपसी हितों के मुद्दों पर अमेरिका के साथ ब्राजील तेजी से जुड़ेगा। दोनों नेता रक्षा सहयोग समेत कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि श्री बोलसोनारो के गत वर्ष चुनाव में जीत हासिल कर ब्राजील का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और ब्राजील आर्थिक और कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से अपने संबंधों को नया रूप देने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

रवि

वार्ता

image