Friday, Apr 19 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीनि नहीं आईसीसी बैठक में जाएंगे जौहरी-अमिताभ: कोर्ट

श्रीनि नहीं आईसीसी बैठक में जाएंगे जौहरी-अमिताभ: कोर्ट

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) सर्वाेच्च अदालत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का प्रतिनिधित्व करने के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को नियुक्त किया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दुबई में होने वाली आईसीसी की इस बैठक में बतौर भारतीय प्रतिनिधि उतरने की योजना थी और समझा जाता है कि बोर्ड एवं राज्य संघों के कई सदस्य इसके समर्थन में थे। लेकिन सोमवार को सर्वाेच्च अदालत ने श्रीनिवासन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुये जौहरी और अमिताभ को बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। सर्वाेच्च अदालत में न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायामूर्ति एएम खानविलकर और न्यायामूर्ति डीवाई चंद्रचूण सिंह की खंडपीठ ने अपने निर्णय में कहा“ अदालत निर्देश देती है कि आईसीसी की बैठक में अमिताभ चौधरी और राहुल जौहरी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करें।” इससे पहले बीसीसीआई ने नौ अप्रैल को अपनी विशेष आम बैठक बुलाई थी जिसमें इन नामों पर चर्चा होनी थी लेकिन इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन सहित कुछ अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इस बैठक काे बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति(सीओए) ने बुलाया था।

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image