Friday, Apr 19 2024 | Time 20:16 Hrs(IST)
image
भारत


रामजन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला ‘दिव्य’: उमा भारती

रामजन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला ‘दिव्य’: उमा भारती

नयी दिल्ली, 09 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं राममंदिर आंदोलन की प्रमुख नेता साध्वी उमा भारती ने अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय को ‘दिव्य’ फैसला बताते हुए स्वागत किया है।

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री भारती ने ट्वीट करके कहा, “माननीय उच्चतम न्यायालय के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत। माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन।”

उन्होंने कहा, “ वे सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी, उन्हें श्रद्धांजलि एवं आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था।”

उल्लेखनीय है कि सुश्री भारती राममंदिर आंदोलन के कारण राजनीतिक पटल पर बेहद लोकप्रिय हुईं और अपने उत्तेजक बयानों एवं भाषणों के कारण उन्होंने तेजी से राजनीतिक ऊंचाई हासिल की। लोकप्रियता के पैमाने पर एक समय वह भाजपा के शीर्ष नेताओं के समकक्ष हो गयीं थी। वह इस बीते करीब आठ वर्षों से गंगा की स्वच्छता के आंदोलन से जुड़ीं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वह जल संसाधन, नदी जोड़ों एवं गंगा पुनरुद्धार विभाग की कैबिनेट मंत्री भी रहीं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा। इस समय गंगा नदी के किनारे प्रवास कर रहीं हैं।

सचिन.श्रवण

वार्ता

More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
image