Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सूर्या रोशनी ने एक अरब डॉलर राजस्व को छुआ

सूर्या रोशनी ने एक अरब डॉलर राजस्व को छुआ

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) ईआरडब्ल्यू पाइप्स की निर्यातक, ईआरडब्ल्यू जीआई पाइप्स की उत्पादक और लाइटिंग कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एक अरब डॉलर के राजस्व का आंकड़ा हासिल कर लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7731 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 5561 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ भी 29 प्रतिशत बढ़कर 205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 158 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजू बिस्टा ने कहा कि यदि सभी व्यवसायों में लागत अत्यधिक मुद्रास्फीति से प्रभावित नहीं होता तो लाभप्रदता और भी बेहतर होती | उच्च लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए सक्रिय रूप से कई मूल्य वृद्धि की गई | विवेकपूर्ण वित्तीय कुशाग्रता से प्रेरित, नकद रूपांतरण चक्र सकारात्मक बना रहा। वित्त वर्ष 2021 में 73 दिनों की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में कार्यशील पूंजी के दिन घटकर 58 दिन हो गए हैं|

उन्होंने कहा , “हमें कंपनी के लिए अब तक के सबसे अधिक राजस्व की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है, जिसने एक अरब डॉलर का राजस्व के मील के पत्थर को हासिल किया है। मैं इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय हमारी टीम के अथक प्रयासों और नवाचार, उत्पाद और बाजार के विकास, प्रीमियमीकरण और मजबूत ब्रांड इक्विटी पर जोर को देना चाहता हूं।

कंपनी ने मार्च 22 में समाप्त तिमाही में 83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में अर्जित 58 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 2301 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 21 की इसी तिमाही के 1722 करोड़ रुपये की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है।

शेखर

वार्ता

More News
रुपया पांच पैसे गिरा

रुपया पांच पैसे गिरा

27 Mar 2024 | 11:35 PM

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image