नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) ईआरडब्ल्यू पाइप्स की निर्यातक, ईआरडब्ल्यू जीआई पाइप्स की उत्पादक और लाइटिंग कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एक अरब डॉलर के राजस्व का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7731 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 5561 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ भी 29 प्रतिशत बढ़कर 205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 158 करोड़ रुपये रहा था।