Friday, Mar 29 2024 | Time 03:39 Hrs(IST)
image
खेल


करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ नंबर एक पर कायम सूर्यकुमार

करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ नंबर एक पर कायम सूर्यकुमार

दुबई, 09 नवंबर (वार्ता) भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 869 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार टी20 विश्व कप के पांच मैचों में 190 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 225 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में तीन अर्द्धशतक जड़ चुके सूर्यकुमार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की विस्फोटक पारी खेलने के लिये प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

सूर्यकुमार के बाद बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान, डेवन कॉनवे और बाबर आज़म क्रमश: दूसरे, तीसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

दूसरी ओर, श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

हसरंगा 704 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि राशिद 698 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

हसरंगा ने श्रीलंका के विश्व कप अभियान के दौरान 15 विकेट लिए, जो सुपर 12 चरण के अंत तक किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक हैं। हसरंगा इस प्रदर्शन की बदौलत नवंबर 2021 के बाद पहली बार टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि राशिद ने दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड काे पछाड कर शीर्ष स्थान काबिज किया था। हेजलवुड फिलहाल 690 अंकों के साथ तीसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हैं।

इसी बीच, ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा ने टी20 हरफनमौलाओं की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया, जबकि उनके हमवतन शॉन विलियम्स इसी सूची में नौंवे स्थान पर आ गये हैं।

विलियम्स ने जहां 2022 में 395 रन बनाते हुए 10 विकेट लिये हैं, वहीं रज़ा 735 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे खिलाड़ी हैं। रज़ा ने इस वर्ष खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ज़िम्बाब्वे के लिये 25 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने विश्व कप के पहले दौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुपर-12 में पाकिस्तान के खिलाफ उलफेटर करने के लिये 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

शादाब.श्रवण

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image