पल्लेकल 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के साथ हुये तीसरे टी-20 मैच को लेकर कहा कप्तान सूर्यकुमार यादव के साहसिक निर्णय से टीम को जीत मिली।
मंगलवार की रात हुये इस मुकाबले में जीत के बाद वॉशिंगटन ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो उनकी कप्तानी की क्षमता अद्भुत है। एक समय पर 12 गेंद में 12 रनों फिर 12 गेंद में नौ रन चाहिए थे, ऐसे समय में कुशल परेरा जैसे बल्लेबाज के खिलाफ रिंकू सिंह को गेंदबाजी के लिए लाना और स्वयं अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना एक साहसी निर्णय था। वहीं हम लोग लगभग वह मैच जीत ही गए थे। हम सभी जानते हैं कि जब सूर्या बल्लेबाजी करने जाते हैं तो बहुत साहसी तरीके से खेलते हैं। साथ ही कप्तानी में भी वह इसी तरह का साहस दिखा रहे हैं। इस जीत का काफी हद तक श्रेय उन्हें ही जाता है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने जो भी काम किया है, वह सब भगवान का आशीर्वाद था। मैं बस स्वयं को शांत रखने का प्रयास करना चाह रहा था। मैं बस इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था कि मुझे क्या करना है। मैं विशेष रूप से सूर्या का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे उस (सुपर ओवर) स्थिति में गेंद थमाई। हमने उनके बल्लेबाजों पर थोड़ा होमवर्क किया था। जाहिर है कि विकेट में थोड़ी सी मदद भी थी, इसलिए मुझे बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं थी। मुझे बस सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी थी।”
कप्तान सूर्याकुमार यादव ने कहा, “मैच के अंतिम दो ओवरों से भी अधिक महत्वपूर्ण यह है था कि 30 के स्कोर पर चार और 48 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और खेल को विपक्षी टीम की पहुंच से दूर ले गए। मुझे ऐसा लगा था कि इस पिच पर 140 के आस-पास का स्कोर एक सम्मानजनक स्कोर होगा। जब हम क्षेत्ररक्षण करने जा रहे थे तो मैंने अपने साथियों को यही कहा कि मैंने ऐसे कई मैच देखे हैं। अगर अगले एक से 1.5 घंटे जान लगा कर खेलेंगे तो हम आसानी से यह मैच जीत सकते हैं।”
राम
वार्ता