Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
खेल


सुशील क्वालिफिकेशन में हारे

सुशील क्वालिफिकेशन में हारे

नूर सुल्तान, 20 सितंबर (वार्ता) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के ओलंपिक वजन वर्ग 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में निराशाजनक शुरूआत हुई अौर उन्हें क्वालिफिकेशन में ही हार का सामना करना पड़ा।

सुशील को अजरबेजान के खादजीमुराद गादझियेव ने नजदीकी मुकाबले में 11-9 से पराजित कर दिया। गादझियेव ने फिर अपना राउंड 32 का मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सुशील की तमाम उम्मीदें अब इस बात पर टिकी हुई हैं कि अजरबेजान के पहलवान 74 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल में पहुंचे ताकि उन्हें रेपेचेज़ में उतरने का मौका मिल सके।

वर्ष 2010 में मॉस्को में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुशील नौ साल के अंतराल के बाद विश्व चैंपियनशिप में उतर रहे थे लेकिन उनकी शुरूआत बहुत खराब रही। सुशील ने गत वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन जकार्ता एशियाई खेलों में वह शुरूआती दौर में ही बाहर हो गये थे। सुशील ने दिल्ली में ट्रायल जीतकर विश्व चैंपियनशिप में खेलने का हक पाया था लेकिन अब उन्हें क्वालिफिकेशन में हार के बाद दूसरे पहलवान के आगे बढ़ने पर निर्भर रहना पड़ेगा।

फ्री स्टाइल 70 किग्रा में करण को उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुजोव ने क्वालिफिकेशन में 7-0 से पराजित कर दिया। नवरूजोव क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं और करण की उम्मीदें भी विपक्षी खिलाड़ी के आगे जाने पर टिकी हुई हैं।

92 किग्रा में परवीन ने क्वालिफिकेशन में कोरिया के चांगजेई सुई को 12-1 से पराजित किया लेकिन प्री क्वार्टरफाइनल में वह यूक्रेन के पहलवान लियू बोमेर सागाल्युक से 0-8 से हार गये। सागाल्युक क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं और परवीन की उम्मीदें भी उनके आगे बढ़ने पर टिकी हुई हैं।

125 किग्रा में सुमित काे क्वालिफिकेशन में हंगरी के डेनियल लिगेटी ने 2-0 से पराजित किया। लिगेटी इसके बाद प्री क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के पहलवान से हार गये और उनकी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

राज प्रीति

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image