Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


बिंदास अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया सुष्मिता सेन ने

बिंदास अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया सुष्मिता सेन ने

(जन्मदिवस 19 नवंबर के अवसर पर )

मुंबई 18 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन ने अपने बिंदास अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

सुष्मिता सेन का जन्म आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को हुआ। सुष्मिता के पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे जबकि मां शुभरा सेन ज्वैलरी व्यवसाय से ताल्लुक रखती थी।

वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गयी।सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘दस्तक’ से की लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।इसके बाद सुष्मिता सेन को वर्ष 1997 में सन्नी देओल के अपोजिट जोर में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी।

वर्ष 1999 सुष्मिता सेन के करियर के लिये अहम वर्ष साबित हुया ।इस वर्ष उनकी ‘बीबी नंबर वन’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। बीबी नंबर वन के लिये सुष्मिता सेन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये सम्मानित किया गया वहीं सिर्फ तुम के लिये इसी श्रेणी में नामांकित किया गया।

    वर्ष 2002 में सुष्मिता सेन को मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘फिलहाल’ में काम करने का अवसर मिला। मेघना गुलजार की यह पहली निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये सुष्मिता सेन को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया ।

वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैं हूँ ना’ सुष्मिता सेन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।इस फिल्म में सुष्मिता सेन को पहली बार किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करने का अवसर मिला।फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी।

वर्ष 2005 में सुष्मिता सेन ने सलमान खान के साथ मैने प्यार क्यू किया जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया।इसके बाद सुष्मिता की कई फिल्में प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हुयी। सुष्मिता सेन की अंतिम हिंदी फिल्म वर्ष 2010 में नो प्रॉब्लम प्रदर्शित हुयी है। इसके बाद सुष्मिता सेन ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित बंगला फिल्म निर्बाक में काम किया। सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है और इन दिनों वह उनकी परवरिश में व्यस्त है।

सुष्मिता सेन ने अपने दो दशक लंबे सिने करियर में लगभग 35 फिल्मों में काम किया है।उनके करियर की अहम फिल्मों में हिंदुस्तान की कसम.क्यांकि मै झूठ नही बोलता.आंखे.तुमको ना भूल पायेंगे.चिंगारी.बेवफा.जिदंगी रॉक्स.कर्मा और होली.डु नॉट डिसटर्ब.दुल्हा मिल गया आदि शामिल हैं।

More News
26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल पर शुरू होगा अनमोल सिनेमा 2

26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल पर शुरू होगा अनमोल सिनेमा 2

22 Apr 2024 | 4:19 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) डीडी फ्री डिश पर ज़ी एक नया मूवी चैनल ज़ी अनमोल सिनेमा 2 लेकर आ रहा है जो 26 अप्रैल से शुरू होगा। डीडी फ्री डिश पर एक नया हिंदी मूवी चैनल ज़ी अनमोल सिनेमा 2 आ रहा है। यह नया चैनल 26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 73 पर उपलब्ध होगा।

see more..
'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन

'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन

22 Apr 2024 | 4:12 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे।

see more..
‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

22 Apr 2024 | 4:07 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी।

see more..
‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

22 Apr 2024 | 12:24 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी।

see more..
image