Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध बंगलादेशी गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध बंगलादेशी गिरफ्तार

नैनीताल 30 जुलाई (वार्ता) भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने उत्तराखंड के झूलाघाट से संदिग्ध हालत में घूम रहे एक बंगलादेशी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने बताया कि गिरफ्तार बंगलादेशी का नाम मोहम्मद रज्जाक मियां (20) है और वह कुरी जिला के चिलमारी थाना के रंगपुर गांव का रहने वाला है। एसएसबी ने उसे कल देर रात्रि को भारत-नेपाल सीमा पर झूलाघाट में घूमते हुए पकड़ा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

श्री राजगुरू ने बताया कि आरोपी पूछताछ में कुछ बोलने से बच रहा है। पता चला है कि वह पिछले एक साल से यहां रह रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। आज पुलिस ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 व पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 3 के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

रवीन्द्र.संजय

वार्ता

image