Friday, Apr 19 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


सुजुकी की नयी जिक्सर एसएफ एबीएस लांच

सुजुकी की नयी जिक्सर एसएफ एबीएस लांच

नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) दोपहिया वाहन क्षेत्र की कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम से लैस नयी जिक्सर एसएफ एबीएस मोटरसाइकिल आज भारतीय बाजार में उतारी। कंपनी ने आज बताया कि जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सहायक इकाई सुजुकी मोटरसाइकिल की नयी मोटरसाकइकिल दो वैरिएंट कारब्यूरेटेड और फ्यूल इंजेक्टेड में उपलब्ध होगी। कारब्यूरेटेड वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 95,499 रुपये और फ्यूल इंजेक्टेड की 99,312 रुपये है। यह मोटरसाइकिल दो रंगों मेटैलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट ब्लैक में उपलब्ध है। एबीएस एक पूरक प्रणाली है, जो ऑटोमैटिक रुप से ब्रेकिंग फोर्स को अधिक दक्षता के साथ नियंत्रित करती है और फिसलन वाली सड़कों पर पहियों के लॉक होने से बचाती है। एबीएस के अलावा जिक्सर एसएफ की एडवांस फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी छह सेंसर से युक्त है , जो ईंधन की सटीक मात्रा की गणना करते हैं। इससे ग्राहकों की ईंधन दक्षता बेहतर होगी । अर्चना/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image