खेलPosted at: Jul 31 2024 4:31PM स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में
पेरिस 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के 50 थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गये है।
आज हुए पुरुषों के 50 मीटर 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन राउंड में कुसाल ने अपने पर्दापण ओलंपिक में 590-38x के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर तोमर 589-33x के साथ 11वें स्थान रहे। क्वालिफिकेशन राउंड स्पर्धा के शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल में जगह बनाई। ये निशानेबाज फाइनल राउंड में गुरुवार अपराह्न एक बजे स्पर्धा करेंगे।
स्पर्धा में भारत के स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भाग लिया था।
इस दौरान चीन के लियू युकुन ने 594-38x स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया।
राम
वार्ता