Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


स्विफ्ट के पूरे हुये दस साल, पेश हुआ नया संस्करण डेका

स्विफ्ट के पूरे हुये दस साल, पेश हुआ नया संस्करण डेका

नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने लोकप्रिय हैचबैक कार ‘स्विफ्ट’ के 10 साल पूरा होने के मौके पर आज इसका सीमित संस्करण ‘स्विफ्ट डेका’ पेश किया, जिसकी कीमत छह लाख 86 हजार 983 रुपये तक है। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि 10 साल पूरा होने के मौके पर पेश इस विशेष संस्करण को स्पोर्टी लुक दिया गया है तथा इसके पीछे वाले हिस्से पर ‘10’ भी अंकित है। स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, फुटबॉल थीम सीट, इंटीरियर एवं एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट आदि फीचर इसे और आकर्षक बनाते हैं। स्विफ्ट डेका के वीएक्सआई संस्करण की कीमत पाँच लाख 94 हजार 445 रुपये और वीडीआई संस्करण की कीमत छह लाख 86 हजार 983 रुपये है। इस कार में ब्लूटूथ एवं एक्सटर्नल माइक समर्थित सोनी मल्टीमीडिया टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, दरवाजों पर सोनी का छह इंच स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील कवर, कैमरा वाला रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम, फ्रंट आर्म रेस्ट, डोर सिल गार्ड, एंबिएंट लाइट, ट्रेंडी फ्लोर मैट्स, गियर बूट कवर आदि भी दिये गये हैं। इस कार के साथ उपभोक्ताओं को 18 हजार रुपये कीमत का एसेसरीज किट भी दिये जा रहे हैं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आर.एस.कल्सी ने कहा, “स्विफ्ट एक स्पोर्टी और स्टाइलिश कार है। लांचिंग के बाद से ही इसका प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके दम पर हमने हैचबैक श्रेणी में अपना दबदबा बनाया है। इन वर्षों में स्विफ्ट फीचर, लुक और तकनीक के मामले में लगातार उन्नत हुआ है।” 

There is no row at position 0.
image