Friday, Apr 19 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


स्वाइप ने लाँच किया किफायती वीआर स्मार्टफोन

स्वाइप ने लाँच किया किफायती वीआर स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 08 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप ने आज भारतीय बाजार में वर्चुअल रियलटी वाला नया किफायती स्मार्टफोन स्वाइप एलिट वीआर लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 4499 रुपये है। कंपनी ने यहां बताया कि 5.5इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीपाल गांधी ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि उनकी कंपनी ने टियर 2, 3, 4 में युवा वर्ग को लक्षित कर इस स्मार्टफोन का डिजाइन किया है जिस पर गेम खेलने के साथ सिनेमा देखने का अंदाज बदल जाता है। उन्होंने कहा कि स्वाइप एलिट वीआर की पेशकश व्यापक अनुसंधान के बाद की गई है। इसमें इस बात का ख्याल रखा गया है कि ग्राहकों को क्या चाहिये और एक विशिष्ट कीमत में कौन सी तकनीक दी जा सकती है, जिससे लोगों को अनूठा अनुभव मिल पाये। उन्होंने कहा कि इसमें 1.3 गीगार्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ही एक जीबी रैम और आठ जीबी रॉम है। इसमें 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही कंपनी ने कनेक्ट स्टार स्मार्टफोन भी पेश किया जिसकी कीमत 3333 रुपये है। इसमें एक गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ एंड्रायड 6.0 अॉपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 12 क्षेत्रीय भाषायें भी है। शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image