Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश का खिताब

सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश का खिताब

सिडनी, 28 नवंबर (वार्ता) गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और हीथर नाइट (नाबाद 26) औऱ कप्तान रेचेल हेन्स (नाबाद 21) की सधी हुई पारियों की बदौलत सिडनी थंडर ने मेलबोर्न स्टार्स को शनिवार को सात विकेट से हराकर महिला बिग बैश लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार जीत लिया।

मेलबोर्न की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन का बेहद कमजोर स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम ने 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। मैच में चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लेने वाली शबनिम इस्माइल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिडनी ने इससे पहले 2015-16 में सिडनी सिक्सर्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबोर्न की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पांच विकेट मात्र 37 रन पर गिर गए। सिडनी टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी की और मेलबोर्न की बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोके रखा। मेलबोर्न की बल्लेबाज एक भी बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहीं, लिहाजा पूरी टीम मिलकर 100 रन भी बोर्ड पर नहीं टांग सकी।

मेलबोर्न की ओर से कैथरीन ब्रंट ने 27 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। उनके अलावा एनेबेल सदरलैंड ने 20, कप्तान मेग लेनिंग ने 13 औऱ नताली शिवर ने 11 रन बनाए। सिडनी की तरफ से इस्माइल के अलावा सैमी जो जॉनसन ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट, सामंथा बेट्स ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट, हनाह डार्लिंगटन ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट, लॉरेन स्मिथ ने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट और हीथर नाइट ने दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।

सिडनी की पारी में नाइट ने 19 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 और हेन्स ने 17 गेंदों में दो चौकों औऱ एक छक्के के सहारे नाबाद 21 रन बनाए। इसके अलावा रेचेल ट्रेनामैन ने 23 और टैमी ब्यूमोंट ने 16 रनों का योगदान दिया। मेलबोर्न की तरफ से ब्रंट को चार ओवर में 24 रन, अलाना किंग को 3.4 ओवर में 30 रन और टेस फ्लिंटॉफ को एक ओवर में छह रन देकर एक-एक विकेट मिला।

शोभित राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image